भीगे मौसम की भीगी सी वो रात ,
भीगी सी उस रात की वो प्यारी सी बात।..
वो भीगी सी आँखे, वो भीगा हुआ साथ ,
दो सुलगते जिस्म और हाथो में हाथ ...
वो भीगी जुल्फों से खेलना,
वो भीगी सी नशीली मुस्कान बिखेरना..
वो भीगे जिस्मो का करीब आते ही दिल का धडकना,
वो भीगी आगोश में समा कर सब कुछ भुलाना..
भीगे से उन पल को,भीगी सी पलकों में कैद करना...
और फिर उस भीगी सी रूह को ज़िन्दगी पुकारना...
इक भीगे से मौसम की इक भीगी सी रात..
और उस भीगी सी रात की ये प्यारी सी याद....
भीगी सी उस रात की वो प्यारी सी बात।..
वो भीगी सी आँखे, वो भीगा हुआ साथ ,
दो सुलगते जिस्म और हाथो में हाथ ...
वो भीगी जुल्फों से खेलना,
वो भीगी सी नशीली मुस्कान बिखेरना..
वो भीगे जिस्मो का करीब आते ही दिल का धडकना,
वो भीगी आगोश में समा कर सब कुछ भुलाना..
भीगे से उन पल को,भीगी सी पलकों में कैद करना...
और फिर उस भीगी सी रूह को ज़िन्दगी पुकारना...
इक भीगे से मौसम की इक भीगी सी रात..
और उस भीगी सी रात की ये प्यारी सी याद....